अयोध्या न्यूज डेस्क: रामनगरी अयोध्या के लोगों को जल्द ही एक नई सुविधा मिलने जा रही है। दर्शननगर रेलवे क्रॉसिंग पर बना 614 मीटर लंबा ओवरब्रिज अब पूरी तरह से तैयार है और फिनिशिंग के आखिरी चरण में है। सेतु निगम के मुताबिक, 15 अप्रैल के बाद इस ओवरब्रिज को चार पहिया वाहनों के लिए भी खोल दिया जाएगा। फिलहाल दोपहिया वाहनों के लिए ब्रिज का संचालन शुरू कर दिया गया है। यह ओवरब्रिज लगभग 41 महीने में बनकर तैयार हुआ है और इसकी लागत करीब 104 करोड़ रुपये रही।
इस ओवरब्रिज के शुरू होते ही पूर्वांचल के जिलों जैसे अम्बेडकरनगर, जौनपुर, आज़मगढ़, और वाराणसी से अयोध्या की यात्रा आसान और तेज़ हो जाएगी। अब तक इन जिलों के लोग लखनऊ-गोरखपुर नेशनल हाईवे के बूथ नंबर 4 से होकर अयोध्या आते थे, जहां भारी जाम और दुर्घटनाओं की वजह से राहगीरों को काफी दिक्कत होती थी। नए ओवरब्रिज की सुविधा से यह दबाव कम होगा और लोगों को घंटों की परेशानी से राहत मिलेगी।
गौरतलब है कि ओवरब्रिज का निर्माण कार्य बीच में छह महीने तक रुका रहा था, क्योंकि अप्रोच रास्ते को लेकर बाजारवासियों ने आपत्ति जताई थी। मामला कोर्ट में लंबित रहा, लेकिन बाद में जब कानूनी अड़चनें दूर हुईं तो निर्माण कार्य दोबारा शुरू किया गया। अब यह ब्रिज न सिर्फ बनारस से अयोध्या आने वाले पर्यटकों को राहत देगा, बल्कि अयोध्या से अम्बेडकरनगर जाने वाले यात्रियों को भी तेज़ और सुरक्षित सफर का रास्ता देगा।